Friday, 27 October 2017

Dipawali with underprivileged students







जरूरतमंद बच्चो के साथ दीपकोत्सव का उल्लास

जरूरतमंद बच्चो के साथ दीपकोत्सव का उल्लास
इस दीपकोत्सव को यादगार और खास बनाने के लिए हर कोई अपने स्तर पर प्रयास कर रहा हैं , आईपीएस अकादमी द्वारा दीपावली मिलन समारोह जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाया । इस दौरान इन बच्चो को डिजाइनर दीये बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । संसथान के मैनेजमेंट सदस्य आर्किटेक्ट श्री शान चौधरी ने इन बच्चो को फुलझरी , पटाखे , मिठाई, फल की टोकरियां वितरित की । श्री चौधरी ने बताया के समाज के प्रति उत्तरदायित्व के निर्वाहन और जरूरतमंद बच्चो के चेहरे पर हम मुस्कराहट ला सके यही हमारा उद्देश्य है | इन जरूरतमंद बच्चो के लिए आईपीएस द्वारा चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिवर्ष लगभग 300 बच्चो को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जाता हैं । इन विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा हैं । जिसके लिए निशुल्क पुस्तके भी उपलब्ध कराई जाती हैं । इस कार्यक्रम में 145 मेघावी बाल विद्यार्थियों को पुरुस्कृत भी किया गया । यह आयोजन आईपीएस के आई सी एस आर के विद्यार्थी वालंटियर अदिति, भावेश, लवीना , गौरव, अनामिका , प्राजक्ता , शक्शिन, अभिनन्दन के सहयोग से आयोजित किया गया । कार्यक्रम का सञ्चालन श्री जयराज सिंह राणा ने किया । इस अवसर पर प्राध्यापक , स्टूडेंट वालंटियर उपस्थित थे । आभार प्रो अलका सक्सेना ने माना ।