Monday 29 May 2017

Project Baal Mitra 40 days Summer Camp 2017 for underprivileged students

आय पी एस अकादमी इंदौर के आई सी एस आर एवं पी एस आर सेल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रोजेक्ट बाल मित्र ४० दिन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया | इस प्रोजेक्ट में आय पी एस अकादमी इंदौर में अध्ययन कर रहे छात्र छात्राओं ने अपनी पढाई में से समय निकलकर अंडर प्रिविलेजेड बच्चो को योगा , कंप्यूटर, आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स, ड्राइंग, मैथ्स , अंग्रेजी सिखाई | इस अवसर पर ९२.७ बिग ऍफ़ एम् के मार्केटिंग हेड श्री रोहित पहलवान ने बाल मित्र में योगदान देने वाले आय पी एस अकादमी इंदौर के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में प्रवीण श्रेणी में आने वाले बाल मित्रो को पुरुस्कृत किया | माननीय वास्तुविद आर्किटेक्ट अचल चौधरी ने सभी बच्चो को हर संभव सहायता करने तथा उज्जवल भविष्य की शुभकाना सन्देश दिया | इस कार्यक्रम में ५ वर्ष उम्र से लेकर १७ वर्ष उम्र के १३७ बच्चो ने प्रोजेक्ट बाल मित्र का लाभ लिया | इस अवसर पर आई सी एस आर के  जे. एस. रना, प्रोफ. अलका सक्सेना एवं छात्र वालंटियर में  गौरव राय, अविनाश साहू, अभिनन्दन ठाकुर, साक्ष्य शर्मा , महेंद्र , अनामिका, लवीना कल्याणी , लवीना कंजनी , गौरव भावसार, अदिति पोखरना, प्राजक्ता गोखले, साक्षी पगारे, भावेश बजाज, गरिमा मालिक, प्रणय, लीशा हांडा, आँशु, शिवम् सिंगौर ।।