Wednesday 7 March 2018

Inspired by Padman movie IPS Academy hold a Workshop for womens

पेडमैन मोवी से प्रेरणा लेकर आय पी एस एकेडेमी की पहल
पेडमैन मोवी से प्रेरणा लेकर आय पी एस एकेडेमी ने  आई सी एस आर  के माध्यम से श्रीमती संगीता चौधरी जी के नेतृत्व  में सेफ्टी पैड्स के उपयोग और इसके वितरण की पहल की है ।  सनेटेरी पैड के जरिये   मूवी में  किरदार निभा चुकी आय पी एस एकेडेमी की फाइन आर्ट्स की छात्र    एवं  वंशिका शर्मा   को भी इस कार्यक्रम में  आमंत्रित किया हैं । इस प्रकार का अनूठा समाज जागरूकता का कार्यक्रम प्रथम बार आय पी एस एकेडेमी द्वारा किया जा रहा हैं ।  हमारी इस योजना का लाभ हम हमारे तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को देंगे । इस कार्यक्रम से 150 महिला कर्मचारी लाभान्वित होंगे । ये उद्गार  श्रीमती संगीता चौधरी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  रखे । प्रारम्भ में  सरस्वती वंदना एव सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ ।   निशुल्क पैड को श्री जय राज सिंह राणा के द्वारा G7 feel free कंपनी ने स्पोंसर किया | जिसमे  Sanatization  Napkeens and sweets kits  सामग्री के सेट वितरित किये गए । आय पी एस कैंपस की डॉ श्रीमती आर्य ने महिलाओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया और पेड़ के इस्तेमाल और स्वछता को बनाये रखने के लिए विभिन्न उपाय भी बताये  । भविष्य में इस कार्यक्रम को शासकीय योजनाओ से जोड़ने की भी योजना हैं । आईपीएस के निकटम बस्तियों में पढ़ रही बालिकाओं को आईपीएस की योजना आई सी एस आर बाल मित्र के जरिये उनकी रुचि के विषयों में प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिसमे  आईपीएस के व्यवसाईक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी सहयोग देते हैं  श्रीमती अलका सक्सेना ने बताया ।













































No comments:

Post a Comment