"जिस राष्ट्र के युवाओं के माथे पर अतीत का गौरव वर्तमान कि चिंता एवं आंखों में भविष्य के सपने होते हैं वह राष्ट्र निश्चित रूप से प्रगति करता है।" इस धेय्य वाक्य के साथ आईपीएस एकेडमी के आईसीएसआर/ एनएसएस विभाग एवं वाणिज्य विभाग के द्वारा " राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका" विषय पर अंतर महाविद्यालय परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विभाग प्रमुख नेहा शर्मा ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराना एवं है ।
वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ वैशाली शर्मा ने बताया कि भारत युवाओं का देश है , जरूरत है तो बस उन्हें सही दिशा देने की । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज , द्वितीय स्थान आईपीएस अकैडमी आईएसएलई विभाग एवं तृतीय स्थान सेंट पॉल कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ रुशीना नातु द्वारा प्रतियोगिताओं को मार्गदर्शन दिया गया । आईपीएस एकेडमी के साथ-साथ नगर के अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर इस परिचर्चा मे अपने विचार व्यक्त किए एवं राष्ट्र के विकास मे तन मन धन से सहयोग का प्रण किया । इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के डॉ अमित पांचाल डॉ कैलाश पाटिल ने परिचर्चा में आए छात्र एवं छात्राओं कि सराहना एवं उत्साहवर्धन किया।
वाणिज्य विभाग प्रमुख डॉ वैशाली शर्मा ने बताया कि भारत युवाओं का देश है , जरूरत है तो बस उन्हें सही दिशा देने की । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज , द्वितीय स्थान आईपीएस अकैडमी आईएसएलई विभाग एवं तृतीय स्थान सेंट पॉल कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डॉ रुशीना नातु द्वारा प्रतियोगिताओं को मार्गदर्शन दिया गया । आईपीएस एकेडमी के साथ-साथ नगर के अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर इस परिचर्चा मे अपने विचार व्यक्त किए एवं राष्ट्र के विकास मे तन मन धन से सहयोग का प्रण किया । इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के डॉ अमित पांचाल डॉ कैलाश पाटिल ने परिचर्चा में आए छात्र एवं छात्राओं कि सराहना एवं उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment